पुणे ( तेज समाचार प्रतिनिधि ) – केंद्र सरकार के सौर नागरीकरण मुहिम के तहत पुणे शहर को सोलर सिटी बनाने की प्रक्रिया महापालिका प्रशासन की ओर से शुरू की गयी है. सोलर सिटी का मास्टर प्लान बनाने के लिए सलाहकार कंपनी नियुक्त करने की प्रक्रिया भी प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गयी है. इसके लिए स्वतंत्र सेल बनाया जाएगा. इसकी टेंडर प्रक्रिया हाल ही में पूरी कर इससे संबंधित प्रस्ताव प्रशासन की ओर से मंजूरी के लिए स्थायी समिति के समक्ष रखा गया है. इसपर महापालिका की करीब 40 लाख की लागत आएगी. आचारसंहिता की वजह से इस पर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा था. अब नयी स्थायी की आगामी बैठक में इसपर चर्चा होगी.
केंद्र सरकार देगी 50 लाख कर निधि
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की ओर से अपारंपारिक ऊर्जा स्रोत बढ़ाने के लिए सौर नागरीकरण अभियान की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत पुणे शहर को चुना गया है. इस काम के लिए केंद्र की ओर से महापालिका को 50 लाख की निधि अदा की जाएगी. इससे महापालिका सोलर सिटी का मास्टर प्लान तैयार करना, इसके लिए स्वतंत्र सेल बनाना, साथ ही लोगों में इसकी जनजागृति करना,जैसे काम करेगी. इस योजना के पहले चरण में सोलर सिटी का मास्टर प्लान बनाया जाएगा. इसके लिए सलाहकार कंपनी को नियुक्त करने के लिए प्रशासन की ओर से टेंडर प्रक्रिया लागू की गयी थी. यह प्रक्रिया हाल ही में पूरी कर ली गयी है. इसका मास्टर प्लान बनने के बाद उसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. उसके बाद ही मनपा को इसकी निधि मिलेगी. इस प्रकल्प से मनपा बिजली की निर्मिति कर पाएगी. लोगों में इसको लेकर जनजागृति भी होगी. प्रस्ताव के अनुसार इसपर महापालिका की करीब 40 लाख की लागत आएगी. आचारसंहिता की वजह से इस पर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा था. इस प्रस्ताव पर अब स्थायी समिति की नयी बैठक में चर्चा की जाएगी.
मनपा की 26 इमारतों पर लगेंगे सौर पैनल
महापालिका प्रशासन की ओर से पहले से ही सौर ऊर्जा निर्मिति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए प्रशासन की ओर से मौजूदा बजट में करीब 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके माध्यम से मनपा के अधिकार की इमारतों पर व शिक्षा मंडल के स्कूली इमारतों, कुल 26 इमारतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे. इस बारे में प्रशासन द्वारा कहा गया है कि इसका भी प्रस्ताव तैयार कर इसकी टेंडर प्रक्रिया लागू की गई है. जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा.