धुलिया ( वाहिद काकर ) – धुलिया ज़िले में रविवार को दिल दहला देने वाले मामले में बच्चा चोरी के आरोप में गाँव वासियों ने पांच लोगों को पीट पीट कर मार डाला. इस घटना से पुरे जिले में सनसनी फ़ैल गई .
वाहिद काकर की विडियो रिपोर्ट –
बच्चे चुराने के संदेहपर साक्री तहसील के राईनपाडा गाँव के नागरिकों ने सोलापूर के पाँच लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी । उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, किन्तु गुस्साए गांव वासियों उल्टा पुलिस पर ही हमला बोल दिया . जिसमे दो पुलिस घायल हुए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सातारा, सांगली, सोलापूर के सात लोग बाजार के दिन कुछ काम से साक्री तहसील के राईनपाडा मे आये थे। बाजार होने से अनजाने लोग देखकर बच्चे चुरानेवाली टोली होने की अफवाह पुरे गांव मे तेज़ी के साथ फैल गई। अफवाह फैलते ही गाँव वालों ने इन अनजान लोगों को पीटपीटकर मार डाला. सोलापुर के दादा साहब भोसले तथा अन्य चार लोगों को अनियंत्रित भीड़ ने मार डाला. गाँव वालों ने हत्या के बाद शवों को ग्रामपंचायत कार्यालय मे डाल दिया .
घटना की जानकारी मिलते नाशिक विभाग के पुलिस महानिरिक्षक छोरींग दोरजे साक्री तरफ रवाना हुए. वहीं हालातों पर काबू पाने के लिए नंदुरबार, नाशिक, धुलिया से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.