पुणे (तेज समाचार डेस्क). केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी के लिए दिए जानेवाले पुरस्कारों में से चार पुरस्कार पुणे स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएससीडीसीएल) को मिले हैं. स्मार्ट प्लेसमेकिंग, लाईटहाऊस, स्मार्ट पब्लिक बायसिकल शेयरिंग व पीएमसी केअर इन प्रकल्पों के लिए ये पुरस्कार दिए गए हैं. इससे स्मार्ट सिटी की केंद्र सरकार की ओर से सराहना की गयी है. लखनऊ में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
केंद्रीय गृहनिर्माण व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हाथों महापौर मुक्ता तिलक व पुणे स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजेंद्र जगताप ने ये पुरस्कार स्वीकारे. स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ पर लखनऊ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्मार्ट सिटी के कामों का सही तरीके से निरीक्षण करने के बाद केंद्र सरकार ने पुणे स्मार्ट सिटी को चुना है. उसके बाद ही स्मार्ट प्लेसमेकिंग, लाईटहाऊस, स्मार्ट पब्लिक बायसिकल शेअरिंग व पीएमसी केअर इन प्रकल्पों के लिए ये पुरस्कार दिए गए हैं. इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. राजेंद्र जगताप ने कहा कि हर साल पुणे स्मार्ट सिटी की ओर से किताब पाए जा रहे है. हमारा काम सही तरीके से चल रहा है. आगामी काल में भी हम ऐसा ही काम करेंगे. तो महापौर मुक्ता तिलक ने कहा कि इन पुरस्कारों की वजह से पुणे शहर को राष्ट्रीय मंजूरी मिल गयी है. साथ ही अब स्मार्ट सिटी का काम करने में और तेजी आएगी.