पुणे (तेज समाचार डेस्क). स्वच्छ भारत अभियान के बाद से देश के बहुत सारे सार्वजनिक स्थलों पर हमें साफ सफाई का वातावरण देखने को मिलता है. फिर भी अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि रेलवे स्टेशनों पर सफाई को लेकर बहुत बुरा हाल रहता है. लेकिन इन सभी बातों को गलत साबित करते हुए ‘ए-1 श्रेणी’ में शामिल पुणे रेलवे स्टेशन बेहतर साफ सफाई का उदाहरण देते हुए स्वछता के उच्चतम मापदंडों पर खरा उतरा है. बुधवार को जारी किए गए सर्वेक्षण के बाद के नतीजों के अनुसार साफ सफाई के मामले में पुणे स्टेशन टॉप 10 में शामिल हुआ है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक पुणे स्टेशन को रैंकिंग में 9वां स्थान हासिल हुआ है. जबकि पुणे की यह रैंकिंग 2016 में 75वें पायदान पर थी. जिससे 66 पायदान ऊपर उठकर पुणे स्टेशन देश के सबसे साफ़ सुथरे स्टेशनों में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब हुआ है. महाराष्ट्र के सभी स्टेशनों में पुणे ही एकमात्र स्टेशन है जो टॉप 10 में पहुंच पाया है. वहीं देश भर में सबसे स्वच्छ स्टेशन के पहले पायदान पर आंध्रप्रदेश का विशाखापट्टनम रहा.
– क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया था सर्वे
जनसम्पर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक स्वतंत्र एजेन्सी,“क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया” द्वारा हाल ही में किए गए ताजा सर्वेक्षण के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गयी है. इस सर्वेक्षण के तहत ए-1 कैटेगरी के 75 तथा ए कैटेगरी के 332 सहित कुल 407 स्टेशनों को सर्वे में शामिल किया गया था. जिसमें मध्य रेल में केवल पुणे स्टेशन को ही इस सूची में टॉप 10 में स्थान मिला है.
– रेल प्रबंधक का मिला मार्गदर्शन
वहीं इस उपलब्धि का सेहरा अगर मंडल रेल प्रबंधक बी.के. दादाभोय के कुशल नेतृत्व को दिया जाए, तो गलत नहीं होगा. दादाभोय के मार्गदर्शन में पिछले कई महीनों से पुणे स्टेशन पर तथा मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चल रहा है. जिसके लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विशेष दस्ते बनाए गए हैं, जो स्टेशन परिसर, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म सर्क्युलेटिंग एरिया तथा ट्रैक आदि पर गंदगी को साफ करने के कार्य की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मंडल द्वारा लगातार स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूल- कॉलेज के छात्र, छात्राओं का भी सफाई के कार्य में सहयोग लिया जाता रहा है. इसी के साथ वे स्टेशन तथा गाड़ियों में लोगों को प्रेरणादायी नुक्कड नाटक, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से जागरुक करने का काम करते हैं. रेलवे द्वारा भी स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिये, समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया पर भी निरंतर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
– यात्रियों का सहयोग महत्वपूर्ण : दादाभोय
इस विषय पर बात करते हुए मंडल रेल प्रबंधक बी. के. दादाभोय ने इस उपलब्धि पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि, इस उपलब्धि में असंख्य यात्रियों का बड़ा योगदान रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि, पुणे रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि आगे भी इस स्वच्छता मुहिम में सहयोग देकर इसे और बेहतर करने के लिये रेल प्रशासन की मदद करें.