चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार तीन नये मंत्रियों को शामिल करते हुए अपने कैबिनेट का विस्तार किया । सत्ता स्थापना के नौ माह बाद हुए इस मंत्री मंडल विस्तार के बाद खट्टर सरकार में अब मुख्यमंत्री सहित कुल 13 मंत्री हो गये हैं। हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने तीन नये शामिल किये गये मंत्रियों में किशन लाल पंवार को कैबिनेट स्तरीय, घनश्याम सराफ को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नायब सैनी को राज्य मंत्री दर्ज़े की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा राज्य भाजपा के प्रभारी अनिल जैन भी राजभवन में मौजूद थे। विदित हो की किशन लाल पंवार इसराना विधानसभा सीट से विधायक हैं । जबकि घनश्याम सराफ और नायब सैनी क्रमश: भिवानी और नरायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पांच बार विधायक रह चुके किशन लाल पंवार 2014 में हुये हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गये थे। वर्ष 2009 में उन्होंने इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस समय, मुख्यमंत्री के अलावा खट्टर सरकार में छह कैबिनेट स्तर के मंत्री हैं जबकि तीन अन्य राज्य मंत्री हैं। हरियाणा में भाजपा ने पहली बार अपने बूते पर सरकार का गठन किया है। विगत वर्ष अक्तूबर में 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव हुआ था और भाजपा ने कांग्रेस से सत्ता हासिल करते हुए ४७ सीटों पर क़ब्ज़ा किया था ।