दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). देश में हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश लीला सेठ का शुक्रवार की रात निधन हो गया. वे 86 वर्ष की थी. उन्होंने शुक्रवार की रात नोएडा में अंतिम सांस ली.
जस्टिस लीला सेठ के बेटे विक्रम सेठ देश के सबसे जाने-माने लेखकों में से एक रहे हैं. जस्टिस लीला सेठ का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. लीला सेठ ने लंदन बार की परीक्षा में टॉप किया था.
उन्हें 1978 में न्यायधीश की शपथ दिलाई गई थी. लीला सेठ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश रहीं थीं. उन्होंने 1958 में लंदन बार की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वे दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जज बनीं. उनके निधन की सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत, इतिहासकार रामचंद्र गुहा, इतिहासकार इरफान हबीब सहित कई बड़ी हस्तियों ने दु:ख जताया है.