जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). होली के निमित्त शहर के फुले मार्केट सहित एम.जी.रोड, गणेश कालोनी, सुभाष चौक परिसर के बाजारो में लोगो का बड़ा उत्साह देखने मिल रहा है. होलिका की खरेदी में ग्राहकों का दो दिन पहले कम प्रतिसाद मिला रहा था, लेकिन बुधवार को ग्राहकों का अच्छाखासा उत्साह देखने मिला. होलिका यह त्यौहार भारतीय परंपरा में अहम त्यौहार माना जाता है. शहर व उपनगरों में चौराहचौराहों में होलिका जलाकर उनकी प्रदक्षिणा लेकर प्रार्थना की जाती है. लाडवों का भोग दिखाकर शक्कर से तैयार किए हार, कंगण व नारियल अर्पित किए जाते है. इस वर्ष शक्कर सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से हार, कंगण व नारियल के दाम में 15 प्रतिशत से बढ़ने का विक्रेता महेश मोहोलकर ने कहा. बाजार में छोटे हार व वंगसन 10 रुपए, मिडियम 20 रुपए व 30 रुपए बढ़े नग इस दाम तथा नारियल 51 रुपए नग इस दाम से बेचे जा रहे है.
– इको फ्रेंडली रंगों की मांग
1 मार्च को होलिका तथा 2 को होली देशभर में मनाई जाएगी. इस दिन रंगों के रंग में बच्चों समेत सभी आनंद लेते है. जिसके कारण ग्राहकों द्वारा रंग खरेदी किए जा रही है. नागरिकों द्वारा इको फ्रेंडली रंगो की मांग की जा रही है. इन रंगों की कीमत केमिकल रंगो से अधिक होने के बावजूद भी सुखे व प्राकृतिक रंगो की खरेदी में प्रमुखता दी जा रही है. 10 रुपए को 50 ग्राम इस सुखे रंगो की बिक्री की जा रही है. पिला, लाल, जांभुन, हरा, निला, गुलाबी, केशरी सहित बहुत से रंग उपलब्ध है.
– आकर्षक पिचकारियां
बाजार में पारंपारिक पिचकारियों सहित पेठ पर पानी की बैग वाली पिचकारी बाजार में दाखिल हुई है. 10 रुपयों से 750 रुपए तक पिचकारी बाजार में उपलब्ध है. स्पायडर मैन, डोरेमॉन, छोटा भीम सहित लड़कियों के लिए बार्बी डॉल जैसी पिचाकारियां उपलब्ध है.