धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर यातायात शाखा ने बीते सप्ताह शहर के विविध इलाकों में यातायात उल्लंघन की कार्रवाइयों में 419 वाहन चालकों से 76,482 रुपए जुर्माना वसूला है. बताया गया कि यातायात व्यवस्था को चुस्तदुरुस्त रखने की जिम्मेदारी यातायात शाखा की होती है. इसके लिए चहल-पहल वाले चौक सहित हर संभावित इलाकों में जांच मुहिम अमल में लाई जाती है. रोजाना की इन कार्रवाइयों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक जुर्माना वसूला जाता है.
आपको बता दे तेज़ समाचार ने इस विषय पर स्पेशल कवरेज की थी