पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब एक कार और कंटेनर में भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दक्षिण अफ्रिका में आईटी सेक्टर में काम करने वाले जितेश जगदीश जाधव (35, मुंबई) नामक अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) युवक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही जितेश की कार में मौजूद उसकी पत्नी, बुआ, फूफा और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जितेश जाधव दक्षिण अफ्रिका में कार्य करता है. वह 7 मई को अपनी बहन की शादी व कंपनी मिटिंग के लिए भारत आया था. गुरुवार सुबह वह नेरुल से होते हुए बारामती की ओर अपनी बुआ शोभा इंद्रजीत भोसले (58) व फूफा इंद्रजीत आप्पाराव भोसले (65) उनका नाती निनाद सुभाष रमाणी (11) और पत्नी डॉ. पल्लवी जितेश जाधव (32) के साथ अपनी कार से जा रहे थे. कामशेत सुरंग के पास जितेश का कार से नियंत्रण छूट गया और कार सामने जा रहे कंटेनर में जोर से भिड़ गई. इस भिड़ंत में कार पूरी तरह कंटेनर के नीचे जा घुसी. जिसमे जितेश जाधव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में शोभा इंद्रजीत भोसले व उनके पति इंद्रजीत आप्पाराव भोसले, डॉ. पल्लवी जितेश जाधव के सर पर गंभीर चोट आयी है. सभी जख्मियों को निगड़ी के लोकमान्य अस्पताल के अतिदक्षता विभाग में उपचार के लिए रखा गया है. वहीं निनाद का प्राथमिक उपचार हो गया, जिससे अभी उसकी तबियत स्वस्थ है.
निनाद को अब तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं है कि हादसा कैसे हुआ और उस हादसे में क्या हुआ. चौथी कक्षा में पढ़ने वाला निनाद छुट्टी बिताने के लिए मामा, मामी व दादा दादी के साथ मुंबई के लिए निकला था. हादसे के समय वह सो रहा था, इसलिए उसे हादसे के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया और जब उसे होश आया, तो वह अस्पताल में भर्ती था. उसके परिजनों के साथ क्या हुआ इसकी उसे कोई खबर नहीं है. अस्पताल के स्टाफ द्वारा उसकी अच्छे से देखभाल की जा रही है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज़ कर, केस की छानबीन शुरू कर दी गयी है.