नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क):हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी से जूझने के बाद आज सुबह करीब 5 बजे आईजीएमसी अस्पताल में निधन हो गया। वह ८७ साल के थे। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दो महीने से प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में इलाज चल रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री दो बार कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद दोनों ही बार वह कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके थे। लेकिन अब फेफड़ों में संक्रमण होने के चलते उन्हें सोमवार को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था।