नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है. वे विगत लगभग दो महीने से नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं. खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री पीएम मोदी करीब 40 मिनट से AIIMS में मौजूद हैं. वे चिकित्सकों से वाजपेयी के स्वास्थाय की जानकारी ले रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक वाजपेयी की तबीयत अभी भी स्थिर बनी बनी हुई है और हालत चिंताजनक है.
एम्स से जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त की सुबह से ही अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई. उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है. एम्स के निदेशक डा रणदीप गुलेरिया की देखरेख में एम्स के अनुभवी डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.
– पिछले दो महीने से अस्पताल में हैं वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को जून में एम्स में दाखिल किया गया था. बीते एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती हैं. उन्हें किडनी और हृदय संबंधी संक्रमण की बात बताई गई थी. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी एम्स अटल बिहारी बाजपेयी का हाल चाल लेने पहुंची.
– 15 साल पूर्व राजनीति से लिया सन्यास
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी करीब 15 साल पहले राजनीति से संन्यास ले चुके थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर भाजपा की स्थापना की थी और उसे सत्ता के शिखर तक पहुंचाया. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसे कई फैसले लिए जिसने देश और उनके खुदके राजनीतिक छवि को काफी मजबूती दी.
– 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहें
गौरतलब है कि भाजपा के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.