जामनेर (नरेंद्र इंगले):तहसिल के चिंचोली पिंप्री के ग्रामीनो ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित राष्ट्रध्वज सम्मान समारोह के बाद गांव कि जिला परीषद प्राथमिक स्कूल को ताला जड दिया . ग्रामीनो के मुताबीक उन्होने यह कदम स्कूल मे अध्यापको कि रीक्तीयो के कारण उठाया है . स्कूल मे पहली से चौथी कक्षा के क्लास मे कुल 121 छात्र है . छात्रो को पढाने के लिए 5 शिक्षको मे से एक बिमारी से पिडीत चल रहे है . स्कूल मे 3 शिक्षको कि सिटे रीक्त है जिन्हे बार बार मांग करने क बावजूद प्रशासन ने बहाल नहि किया है . जिसके चलते ग्रामीनो ने प्रशासन के ध्यानाकर्षण के लिए ध्वजारोहण के बाद स्कूल को ताला जड दिया .
एकलव्य नगर मे फहराया तिरंगा
जामनेर के बोदवड सडक से सटे एकलव्य नगर मे भाजपा कि ओर से निगम लोकनिर्माण सभापती महेंद्र बावीस्कर , जितेंद्र पाटील , खलिल भांजे , संतोष बारी , कैलास नरवाडे समेत तमाम पार्टी पदाधिकारीयो कि मौजुदगी मे तिरंगा फहराया गया .