मुंबई ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – गैंग्स ऑफ वासेपुर से लाइमलाइट में आए नवाजुद्दीन अपनी पत्नी की जासूसी कराकर मुसीबत में पड़ गए हैं ।
ठाणे के क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से कॉल डिटेल रिकार्ड्स (सीडीआर) निकलवाने वाले एक रैकेट की धर-पकड़ की है । जिसके अंतर्गत एक आरोपी के सेल फोन का ब्योरा खंगालते वक्त नवाज का नाम सामने आया। जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने सीडीआर रैकेट के सिलसिले में पूछताछ के लिए फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी को तलब किया है। इस रैकेट में अब तक डिटेक्टिव रजनी पंडित , यवतमाल के एक पुलिस कर्मी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने किक, बदलापुर, रईस, मॉम, बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान, हरामखोर, द माउंटमैन मांझी आदि फिल्मों से अपने अभिनय की छाप छोड़ी है । शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म ‘ठाकरे’ को लेकर भी नवाजुद्दीन आजकल वह सुर्खियों में हैं।
इससे पहले भी नवाजुद्दीन उस समय विवादों में आए थे जब उनके छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने बुढ़ाना कोतवाली में उनके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा अपने जीवन पर लिखी किताब ‘ऐन ऑर्डिनरी लाइफ’ में पूर्व प्रेमिका के साथ बिताए गए कुछ पलों का जिक्र करते हुए वह विवादों के घेरे में आ गए थे ।