– देवपुर पुलिस ने जांच के बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों को चेताया
– देवरे इंजीनियरिंग कॉलेज में ट्रेडिशनल डे पर छात्रों ने लहराई थी नंगी तलवारें
– तलवारें देख डर गई थी छात्राएं
– अभिभावकों ने जताई थी नाराजगी
धुलिया (वाहिद कक्कर) – यहां के देवरे इंजीनियरिंग कॉलेज में ट्रेडिशनल डे के मौके पर कुछ छात्रों द्वारा बिना कॉलेज प्रशासन को विश्वास में लिए नंगी तलवारें लेकर प्रदर्शन किया था. छात्रों के हाथों में तलवारें देख कर वहां मौजूद छात्राओं और अभिभावकों में कुछ देर के लिए दहशत छा गई थी. तेज समाचार डॉट कॉम पर यह खबर प्रकाशित होेने के बाद तुरंत ही पुलिस अधीक्षक एमृ रामकुमार ने इस घटना का सज्ञान देते हुए देवपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी निरीक्षक पटेल को जांच के आदेश जारी किए. जांच में खबर को सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों को भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करते की चेतावनी देते हुए नसीहत दी कि खुशी के मौकों पर तलवार म्यान में ही रहे, तो अच्छा होता है.
ज्ञात हो कि देवरे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के ट्रेडिशनल डे के अवसर पर कुछ विद्यार्थियों ने कॉलेज कैंपस के मैदान पर हाथों में नंगी तलवारों के साथ प्रदर्शन किया था. छात्रों द्वारा अचानक की गई इस हरकत से वहां मौजूद छात्राएं दहशत में आ गयी थी. तेज समाचार न्यूज पोर्टल पर सचित्र यह खबर प्रकाशित होने के बाद देवपुर पुलिस ने फ़ोटो में दिखाई देने वाले विद्यार्थियों को पुलिस थाने में बुलाकर उनके बयान कलमबंद किए तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य का भी इस संदर्भ में बयान लिया गया.
ज्ञात हो कि कुछ साल पहले दोंडाईचा के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में छात्रों ने ट्रेडिशनल डे के अवसर पर इसी प्रकार से हाथों में नंगी तलवार लेकर महाविद्यालय में आए थे. तब छात्रों के दो गुटों मैं मारपीट के दौरान खुलेआम तलवारों से एक पर हमला किया गया.
तेज समाचार के पास एक जागरूक अभिभावक ने फ़ोटो सौप कर बताया था कि तलवार जब तक म्यान में हो तो अच्छी लगती है चाहे वह रंगमंच की हो या फिर असली हो एक बार तलवार म्यान से निकल गई तो अंजाम क्या होंगा यह तो सभी को पता है । छात्राओं के भी कलम पकड़ने की उम्र है इस उम्र उनके हाथों में तलवार नहीं कलम होनी चाहिए ।
शहर के युवाओं में कुछ समय से एक बदलाव देखने को मिल रहा है जिसमे युवाओं द्वारा खुलेआम तलवारों की नुमाइश की जा रही है। विगत दिनों आजाद नगर पुलिस ने युवाओं से उत्सव के दौरान तलवारे जब्त की थी। इस बिगड़े हुए माहौल को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने भी पैनी निगाह महाविद्यालय के मैदान पर होने वाली घटनाओं पर तथा आयोजन पर रखनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो और अपराधिक प्रवृति से छात्राओं को बचाव किया जा सके इस मामले में प्रशासन द्वारा प्रबोधन होने की आवश्यकता है ।