जामनेर अस्पताल मे ऑक्सिजन खत्म 11 मरीज गोदावरी मे शिफ्ट : झोलाछाप डाक्टरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
जामनेर (नरेंद्र इंगले): कोरोना ने जैसे हि अपना म्यूटेंट बदल दिया वैसे संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है . इसी बीच आज जामनेर के उपजिला अस्पताल मे ऑक्सिजन खत्म हो गया जिसके चलते प्रशासन ने 11 मरीजो को गोदावरी मेडिकल कालेज नाशिराबाद मे रेफर कर दिया है . यह मामला प्रकाश मे आया तब तेजसमाचार के संवाददाता अपना कोविड टेस्ट कराने के लिए अस्पताल मे मौजूद थे . जीवनरक्षा प्रणाली पर रखे 11 मरीजो को तत्काल गोदावरी मेडिकल कॉलेज मे रेफर कर दिया गया . वैसे इन मरीजो को पड़ोस के GM अस्पताल मे शिफ्ट किया जा सकता था बावजूद गोदावरी भेजा गया . 50 बेड्स के इस सरकारी अस्पताल मे बीते साल सुप्रीम कंपनी की CSR फण्ड से ऑक्सिजन सप्लाय की लाइन बिछायी गई है . ICU यूनिट का लोकार्पण करने पहुचे पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने कहा था कि बेड की संख्या 100 की जाएगी जो अब तक नही हो सकी है . आज ऑक्सिजन खत्म होने के कारण प्रशासन की जो परेशानी बढ़ी है उसका कारण है मांग और आपूर्ती के बीच की गहरी खाई . रेफर किए गए 11 मरीजो मे 1 की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है
.
झोलाछाप डाक्टरो पर कार्रवाई –
कोरोना के कारण तहसिल मे बढ़ते मृत्युदर की जांच करने के लिए तहसीलदार अरुण शेवाले के आदेश से TMO डॉ राजेश सोनावणे के नेतृत्व और खंड विकास अधिकारी श्रीमती ज्योती कवड़देवी इनके अध्यक्षता मे बनाए गए उड़नदस्ते ने क्षेत्र मे कार्यरत निजी झोलाछाप डाक्टरो के खिलाफ ताबड़तोड़ खोज अभियान चलाया जा रहा है . इस मुहिम मे तालेगांव के प्रफुल्ल बोहरा , संतोष पाटील , स्वप्नील पाटील को दोषी पाते हुए कारण बताओ नोटिस के साथ कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कसा गया है . कोरोना का शिकार बने भोलेभाले ग्रामीणो को उपचार के नाम पर टायफाइड , मलेरिया जैसी बीमारी बताकर सलाइन के जरिये इंजेक्शन्स देकर मोटा बिल और पैसा बनाने वाले कनिष्ठ डिप्लोमा , नाकाफी डिग्री धारक डाक्टरो के खिलाफ उक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है . सघन जांच अभियान टिम मे डॉ पल्लवी राउत , डॉ मनोज तेली , अशोक पालवे , के बी पाटील , वी एच् माली , एस बी सूर्यवंशी , दुर्गा जाधव , गीता माली , रंजना कोली आदी कर्मी गण शामिल है .