नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 13 लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सिलेंडर फटने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।दमकल अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ।