झांसी (तेज समाचार प्रतिनिधि) – सांसद से मुख्यमंत्री बने महंत योगी आदित्यनाथ को सदन में लाने की कवायदें भले ही अभी शुरू ना हुई हों किन्तु राजनीतिक गलियारों में अपनी अपनी गोट बिछाने का काम शुरू हो गया है. बुंदेलखंड की झांसी सदर विधानसभा से विधायक रवि शर्मा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के लिये अपनी सीट छोड़ने की पेशकश भी कर दी है. सूत्रों के अनुसार झांसी सदर विधानसभा से विधायक रवि शर्मा ने कहा है की वह आग्रह करते हैं कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी झांसी सदर विधानसभा से चुनाव लड़ें। इसके लिये विधायक रवि शर्मा सीट छोड़ने के लिये तैयार हैं । विधायक रवि शर्मा का कहना है की मुख्यमंत्री यहां से बम्पर वोटों से जीतेंगें।
विदित हो की झांसी सदर विधानसभा से रवि शर्मा दूसरी बार विधायक बने हैं। इस बार उन्होंने 50 हजार से अधिक वोट हासिल कर शानदार जीत हासिल की है। लेकिन अब वह सीएम योगी आदित्यनाथ के लिये अपनी विधायकी भी छोड़ने के लिये तैयार है। रवि शर्मा का कहना है कि वह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को अपनी सीट से चुनाव लड़ने के लिये आमंत्रित करते हैं। यदि वह झांसी सदर विधानसभा से चुनाव लड़ते है तो मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि वह बम्पर वोटों से जीत हासिल करेंगें। मुख्यमंत्री योगी यदि बुन्देलखण्ड के झांसी सदर विधानसभा से चुनाव लड़ते है तो निश्चित ही बुन्देलखण्ड का विकास होगा। यहां से पलायन को रोकने और किसानों के हित के लिये काम होगा। यह बुन्देलखण्ड का सौभाग्य होगा कि मुख्यमंत्री योगीनाथ झांसी यहां से चुनाव लड़ेंगे।
बुंदेलखंड को लेकर यहाँ की जनता में उम्मीदें बंधी थी की इलाके को बड़ा प्रोफाइल मिलेगा. किन्तु दो नेतृत्व राज्य मंत्री के रूप में मिलने से जनता में मायूसी भी छाई हुई है. ऐसे में रवि शर्मा के इस सुझाव से मुख्यमंत्री का बुंदेलखंड की ओर ध्यान आकर्षित होगा.