नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). देश की आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर आयी सबसे सनसनीखेज खबर. देश का एक आम आदमी कम हो गया. जी हां, देश की आम आदमियों की पार्टी यानी आम आदमी पार्टी के एक मजबूत स्तंभ यानी आशुतोष ने पार्टी छोड़ दी है. आशुतोष ने निजी कारणों से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आशुतोष ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ उनका सफर शानदार रहा लेकिन किन्ही कारणों से वो पार्टी छोड़ रहे हैं. आशुतोष पत्रकारिता से राजनीति में आए थे.
– पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए थे आशुतोष
आशुतोष 2014 में पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आए थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर राजनीति में आने की बात कही थी. पिछले चार साल से पार्टी के साथ जुड़े थे. 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर उन्होंने दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वो हार गए थे.
– राज्यसभा में न भेजे जाने से थे नाराज!
सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा न भेजे जाने की वजह से वह नाराज चल रहे थे और इसको लेकर उनकी केजरीवाल के साथ तल्खी चल रही थी. आशुतोष ने आगे के अपने राजनीतिक करियर को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है. उन्होंने सिर्फ व्यक्तिगत कारणों से आप छोड़ने की बात कही है.