पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे के वडगांव शेरी इलाके में एक बंगले से केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की विशेष टीम ने छापा मारकर 19 विदेशी पक्षियों को छुड़वाया है. इस कार्रवाई में फिलिपाईन्स, इंडोनिशेया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के विभिन्न प्रजाति के पक्षी शामिल है.
डीआरआई, पुणे विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विदेश से तस्करी कर पक्षियों को वडगांव शेरी क्षेत्र में रहनेवाले डॉमनिक सिक्वेरा के बंगले में यह पक्षी रखे गए थे. इसकी जानकारी डीआरआई, पुणे विभाग की टीम को मिली थी. उसके बाद डीआरआई की टीम ने सोमवार को सिक्वेरा के बंगले में छापा मारा था. इस दौरान वहां से अफ्रीका के 15 लवबर्ड, दक्षिण अमेरिका, फिलिपाईन्स साथ ही इंडोनेशिया के प्रजाति के पक्षियों को छुड़वाया गया.
विदेश से तस्करी कर बहुत से सुंदर पक्षियों को अपने शौक के लिए पाला गया था. तस्करी कर पक्षियों को पालना अपराध है. सिक्वेरा के बंगले से छुड़वाकर 19 पक्षियों को राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय में संगोपन के लिए सौंपा गया है. इस मामले में सिक्वेरा के खिलाफ भारतीय वन्यजीव कानून और भारतीय सीमा शुल्क कानून के अंतर्गत (कस्टम) मामला दर्ज किया गया है.