कोल्हापुर (तेज समाचार डेस्क). राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती दिखाई दे रही है. कोल्हापुर में भी कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज पाए जाने से खलबली मच गयी है. कोल्हापुर शहर के मध्यवर्ती इलाके में स्थित भक्ति पूजा नगर के निवासी एक युवा की रिपोर्ट गुरुवार की शाम पॉजिटिव आई. वहीं पेठवडगांव की एक युवती भी कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होने की अधिकृत खबर मिली है. इस युवती पर सांगली जिले के मिरज में इलाज किया जा रहा है. कोल्हापुर जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. सांगली और रत्नागिरी जिलो में कोरोना के मरीज पाए गए थे. कोल्हापूर जिले में अबतक कोरोना को रोकने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कामयाब हुए थे. लेकिन गुरुवार की रात इन दोनों मरीजो के रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोनाग्रस्त जिलों में अब कोल्हापुर का नाम शामिल किया गया है.
– पुणे से कोल्हापुर आया था युवक
ज्ञात हो कि पुणे से 20 मार्च को कोल्हापुर पहुंचा 24 वर्षीय युवा कोरोना से इंफेक्टेड हुआ है. 25 मार्च को जांच के लिए जिला अस्पताल में आये इस युवा को कोरोना के लक्षण दिखाई देने के कारण यहीं आयसोलेशन वॉर्ड में इलाज के लिए दाखिल किया गया था.उसके स्वैब जांच के लिए पुणे स्थित एनआयवी लैब में भेजे गए थे. इस जांच के रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आये ऐसी जानकारी जिला अस्पताल प्रशासन ने दी.
– इस्लामपुर में पढ़ती है युवती
वहीं दूसरी मरीज हातकंगले तहसील के पेठवडगाव की है.यह युवती इस्लामपुर (जि. सांगली) में अपने परिजनों के यहां शिक्षा के लिए रहती थी. यह युवती जिन परिजनों के यहां रहती थी उन्ही के परिवार के 4 सदस्य कोरोना से इन्फेक्टेड हैं. उन्ही के साथ इस युवती पर भी मिरज सिव्हिल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. इस युवती के स्वैब की रिपोर्ट भी गुरुवार को पॉजिटिव आयी है. युवती मिरज के अस्पताल में इलाज ले रही है लेकिन इस युवती का परिवार कोल्हापुर जिले में पैठ वड़गाव में दो दवाइयों के शॉप चला रहा है. युवती एक दिन अपने परिजनों के साथ रहकर गयी थी, इसलिये उसके परिजनों की भी जांच की जानेवाली है. और तो और दवा की शॉप में आये ग्राहकों को भी ढूंढा जा रहा है.