पुणे (तेज समाचार डेस्क). इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग पर सर्वाधिक बल दिया जा रहा है. इस दौरान लोगों से सैनेटाइजर से लगातार हाथों को धोने और मास्क से अपना मुंह ढकने की हिदायत भी दी जा रही है.
– डिविजनल रेलेव अस्पताल ने बनाया सैनेटाइजर
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि हाथों को कीटाणू मुक्त करने के लिए इस्तेमाल होनेवाले सैनेटाइजर व मास्क की इन दिनों सभी ओर काफी किल्लत महसूस की जा रही है तथा यह अधिक दामों पर बाजार में मिल रहा है. सैनेटाइजर की जरूरत को पूरा करने के लिए पुणे मंडल के स्टाफ ने आगे आकर इन हाउस रॉ मटेरियल लाकर काफी कम लागत पर सैनेटाइजर बनाया है, जिसे रेलवे कार्यालयों में उपलब्ध कराया जा रहा है. पुणे के डिविजनल रेलवे अस्पताल के डॉक्टर तथा लैबॉरेट्री स्टाफ के साथ ही घोरपड़ी डीजल लोको शेड स्टाफ द्वारा सफलता पूर्वक हैंड सैनेटाइजर बना कर इसे दैनिक उपयोग में उपलब्ध कराया जा रहा है.
– गार्ड ने बनाए कॉटन मास्क
इसके अतिरिक्त मिरज स्टेशन पर तैनात रेलवे गार्ड विशाल कलगे ने मास्क की कमी को पूरा करने के लिए स्वयं के खर्च से कपड़ा लाकर उससे 1200 से अधिक मास्क बनाए हैं, जिसे उन्होंने पर्याप्त रूप से सैनेटाइज करके रेल कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को नि:शुल्क वितरित किया है.
– जरूरतमंदों को भोजन
इसी के साथ पुणे रेल मंडल के आरपीएफ कर्मचारियों, कमर्शियल विभाग के कर्मचारियों सहित कई अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने स्तर पर पुणे में अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
– डीआरएम ने की प्रशंसा
पुणे के डिविजनल रेलवे अस्पताल, घोरपड़ी डीजल लोको शेड, मिरज के गार्ड विशाल कलगे तथा रेल कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मंडल रेल प्रबंधक रेणू शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेयी तथा श्रीमती नीलम चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एम. रामकृष्णा सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशंसा की है.