– 24 आपराधिक मामलों थे वाच्छित – पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की कामयाबी
पुणे (तेज समाचार डेस्क). 24 आपराधिक मामले दर्ज रहे शातिर बदमाश और उसके साथी पर शिकंजा कसते हुए पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम ने उनसे 6 पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक व्यापारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. उससे और भी असलहे मिलने की संभावना जताई जा रही है. बहरहाल इतने बड़े पैमाने पर अवैध असलहे मिलने से पुणे में खलबली मच गई है.
– शातिर अपराधी है रोहन
रोहन उर्फ दुध्या सुभाष चव्हाण (33, सोमवार पेठ, दारूवाला पुल, पुणे) व चंद्रशेखर रामदास वाघेल (30, मुंकुद नगर, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं. उनके खिलाफ समर्थ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. रोहन पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज एक शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ लूटपाट, डकैती की तैयारी, अवैध असलहे अपनाने और उनकी खरीद-फरोख्त करने जैसे 24 मामले दर्ज हैं. उसके साथी वाघेल के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है.
– खबरी से मिली टिप
पुणे पुलिस आयुक्त डॉ. के. वेंकटेशम ने शातिर व वांटेड अपराधियों की नकेल कसने के आदेश दिए हैं. इसके अनुसार क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम समर्थ पुलिस थाने की सीमा में पैट्रोलिंग कर रही थी. तब हवलदार सुनील पवार को मुखबिर से रास्ता पेठ स्थित समर्थ व्यायाम शाला के पास दो शातिर बदमाशों के आने की खबर मिली. पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि वे पिस्तौल बेचने आये थे. उनसे कुल 6 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
– मध्यप्रदेश से लाते थे हथियार
रोहन को 2016 में मध्यप्रदेश के सेंधवा में पिस्तौल खरीद कर आते वक्त मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ा था. तब भी उसके पास से 8 पिस्तौल बरामद किए गए थे. तब उसने जिससे पिस्तौलें खरीदी थी उसे भी गिरफ्तार किया गया था. जून 2019 में उसे पुणे की फरासखाना पुलिस पकड़ा था, तब उससे दो पिस्तौल बरामद हुई थी. इस कार्रवाई को यूनिट 4 के पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान, उपनिरीक्षक विजय झंजाड, कर्मचारी सुनिल पोलीस पवार, विशाल शिर्के, सचिन ढवले, अतुल मेंगे, निलेश शिवतरे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया.
– यूनिट 3 ने भी एक शातिर को दबोचा
रोहन 2011 से अपराध जगत में सक्रिय हुआ और उसने 2012 से अपराध बंद कर दिया. इसके बाद वह पुनः 2019 से सक्रिय हुआ. उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहां की अदालत में पेशी के लिए जाने पर वापसी में वहां से पिस्तौल खरीद कर लेता. वह मध्यप्रदेश से 10- 12 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदकर पुणे लाता और 20 से 25 हजार रुपये में बेच देता. हालांकि अब पुणे पुलिस ने उस पर शिकंजा कस लिया है. बहरहाल क्राइम ब्रांच के यूनिट 3 की टीम ने भी एक अलग कार्रवाई में परवेज इकबाल पटवेकर (25, निवासी गुरूवार पेठ, पुणे) नामक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किए हैं. उसके खिलाफ हत्या, फिरौती जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.