धुलिया: सड़क दुर्घटना के कारण एवं निवारण पर परिवहन विभाग में संगोष्ठी का आयोजन
नाशिक (वाहीद काकर): सड़क दुर्घटना के कारण इसके निराकरण और दुर्घटनाओं में शून्य मृत्यु पर उपाय और उपचार संगोष्ठी का आयोजन नाशिक , धुलिया संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रादेशिक उप परिवहन अधिकारी तथा कर्मियों की संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश के सहायक परिवहन आयुक्त रास्ता सुरक्षा कक्ष श्री जितेंद्र पाटील द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर मंच परप्रदेशिक परिवहन अधिकारी धुलिया नाशिक भरत कळसकर, अभय कुलकर्णी, भाऊसाहेब साळुंखे की प्रमुख अतिथि के रूप में विराजमान थे.
सड़क दुर्घटनाओं, विश्लेषण और उपचार योजना पर परिवहन विभाग की उत्तर महाराष्ट्र स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था इस मौके पर नाशिक , धुलिया के सात उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.इस दौरान नाशिक धुलिया परिक्षेत्र परिवहन अधिकारियों ने सड़क दुर्घटना विश्लेषण और उपचार योजना पर उपस्थित असिस्टेंट एआरटीओ तथा आरटीओ इंस्पेक्टर और कर्मियों को विभिन्न प्रकार से प्रस्तुतीकरण उदाहरण से दुर्घटनाओं के कारण उनके निराकरण की जानकारी दी.
धुलिया उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयदीप पवार ने सड़क दुर्घटना कारण तथा उसके निराकरण प्रस्तुतीकरण करते हुए कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव का विश्लेषण करना और उपचारात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन को कैसे लागू किया जाए इस पर विचार विमर्श हैं.यातायात नियम आधुनिक समाज की जीवनशैली है। इसके तहत समाज सुरक्षित यात्रा तय करेगा। कहा कि समाज की सुख शांति सुरक्षित यात्रा भी एक हिस्सा है।
जलगांव उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी शाम लोही ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट की निशानदेही करें उन्हें चिन्हित किया जाए और कहा कि दुर्घटना से बचाव जरूरी है क्योंकि इसके कारण परिवार उजड़ जाते है। बच्चे अभिभावक विहीन हो जाते है। इसलिए यातायात के संवैधानिक नियमों का पालन आदर के साथ करे। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें, इससे जीवन सुरक्षित रहेगा।
इस संगोष्ठी में नाशिक परिवहन अधिकारी विनय अहिरे, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, मालेगाव किरण बिडकर, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, श्रीरामपूर. अश्फाक खान, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अहमदनगर . दीपक पाटील, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, धुलिया जयदीप पवार , उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, नंदुरबार नानासाहेब बच्छाव, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जळगाव शाम लोही प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मंच संचालन सुरेंद्र निकम ने किया.