कोल्हापुर (तेज समाचार डेस्क). कोल्हापुर जिला अस्पताल के कोरोना अलगाव कक्ष में मंगलवार को सुबह 11.30 बजे एक 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक हातकनगले का निवासी है. युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवक को कोरोना के लक्षण दिखाई देने से उसके स्वैब जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु संस्था को भेजे गए हैं. लेकिन उसका ब्यौरा अभी प्राप्त नहीं हुआ है. इस वजह से राजर्षि शाहू मेडिकल कॉलेज की डीन मीनाक्षी गजभिए ने कहा कि यह कहना अभी भी मुश्किल है कि युवक की की मौत कोरोना से हुई या अन्य बीमारी से हुई. कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे इस युवक को मंगलवार की आधी रात को यहां छत्रपति प्रिमिलाराजे जिला सरकारी अस्पताल के कोरोना अलगाव कक्ष में भर्ती कराया गया था.
वहीँ कोल्हापुर शहर में स्थित और एक निजी अस्पताल में इलाज के चलते 85 वर्षीय एक वृद्ध की भी मौत हुई है.खबर है की इस वृद्ध की बीमारी में कोरोना सदृश लक्षण दिखाई देने से स्वैब के नमूने पुणे की राष्ट्रीय विषाणु संस्था में जांच के लिए भेजे गए हैं.मंगलवार को कोल्हापुर में दो कोरोना सदृश मरीजों की मौत होने से प्रशासन हडबडा गया है.