नंदुरबार पुलिस ने कोरोना से जुड़े ‘अप्रैल फूल’ वाले जोक्स भेजने पर लगाई रोक, नियम तोड़ा तो हो सकती सजा अफवाह न फैलाएं :महिंद्र पंडित
धुलिया / नंदुरबार (जुनैद शेख):एक अप्रैल को पूरी दुनिया में ‘अप्रैल फूल डे’ मनाया जाता है. इस दौरान लोग एक दूसरे को जोक्स भेजते हैं और उनके साथ प्रैंक करते हैं. पूरा देश इस समय कोरोना की चपेट में है. महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण् से सबसे ज्यादा प्रभावित है. लोग डरे हुए हैं. ऐसे में अफवाह पुलिस की मुश्किल बढ़ा सकती है. इसे देखते हुए नंदुरबार पुलिस ने एक अप्रैल को कोरोना से जुड़े प्रैंक्स और जोक्स पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. नियमों का उल्लंंघन करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी .इसमें 6 महीने की सजा और 1000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. इस तरह से नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील नंदुरबार पुलिस अधीक्षक महिंद्र पंडित ने की है.
व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को भी पुलिस ने चेताया
इसे लेकर नंदुरबार पुलिस ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।एसपी पंडित ने कहा कि एक अप्रैल को लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को झूठे फोन कॉल और मैसेज भेजकर उनके साथ प्रैंक करते हैं. हालांकि, वर्तमान स्थिति में इससे लॉकडाउन प्रभावित हो सकता है और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है.क्योंकि, व्हाट्सएप पर अगर कोई व्यक्ति इस तरह के मैसेज भेजता है तो उसके ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी. ग्रुप एडमिन को यह भी कहा गया है कि वे मैसेज भेजने के ऑप्शन को सिर्फ एडमिन के लिए खुला रखें.इस तरह का आव्हान नंदुरबार पुलिस ने किया है.