नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): हाथरस कांड की जांच के बीच एक वीडियो सामने आया है। पुलिस का दावा है कि यह वीडियो घटना वाले दिन का है। बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को इस वीडियो को उसी समय शूट किया गया था, जब वारदात को अंजाम दिया गया। वीडियो में खेत में सामान फैला हुआ दिख रहा है। यह वीडियो 20 सेकेंड का है।
वीडियो के मुताबिक, वहां से 4 हसियां मिली हैं, इसके अलावा चप्पल और अन्य सामान मिला है। जो साबित करता है कि घटना के समय वहां पर कई लोगों की मौजूदगी रही होगी।
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस का कहना है कि सबूत के तौर पर इसे सीबीआई को सौंपा जाएगा, ताकि घटना के बाद की स्थिति की जानकारी जांच एजेंसी को मिल सके।