सिलवासा (तेज समाचार डेस्क). पश्चिम बंगाल में 20 जनवरी से शुरू होनेवाली भाजपा की रैलियों के पूर्व यानी शनिवार 19 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भाजपा विरोधी सभी दलों को आमंत्रित कर महारैली का आयोजन किया था. इस महारैली में ममता बैनजी, अरविंद केजरीवाल सहित सभी भाजपा विरोधियों ने जमकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अमित शाह पर अपनी भड़ास निकाली. इस महारैली पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यंग कसते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाले जब लोकतंत्र को बचाने की बात करते हैं, तो देश की जनता के मुंह से निकलता है, वाह! क्या सीन है.
– विरोधी लगा रहे बचाओ-बचाओ के नारे
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा से बचने के लिए हिन्दुस्तान के सारे विरोधी एक जगह इकट्ठा होकर बचाओ-बचाओ के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा ये तानाशाही नहीं जुल्मशाही है.
– यह गठबंधन मोदी नहीं देश के खिलाफ है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये गठबंधन मोदी के खिलाफ नहीं, देश के खिलाफ है. ये लोग एक दूसरे के साथ नहीं है. ये लोग अभी से अपने सीट शेयर को लेकर चिंतित हैं. मोदी ने कहा, कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई ने कुछ लोगों को नाराज किया क्योंकि मैंने उन्हें सार्वजनिक धन लूटने से रोक दिया. उन्होंने ही ‘महागठबंधन’ बनाया है. मोदी ने कहा कि बंगाल में, भाजपा का सिर्फ एक विधायक है, लेकिन वे हमसे इतना डरे हुए हैं कि वे कह रहे हैं ‘बचाओ’. उन्होंने कहा, ‘जो लोग लोकतंत्र का दम घोंटने में शामिल थे जब वे उसे बचाने की बात करें तो लोग कहेंगे ‘वाह क्या बात है’.’
– भाजपा ने साढ़े चार वर्षों में 1.25 करोड़ घर बनाए
अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार केवल पांच साल में 25 लाख घर बनाने में सक्षम थी, लेकिन हमारी सरकार ने 5 वर्षों में लगभग 1.25 करोड़ घर बनाए हैं.