आंबिवली (नरेंद्र इंगले). बहुजन प्रतिपालक छत्रपति शिवाजी महाराज तथा संतश्री सेवालालजी महाराज की जयंती के सांझा उपलक्ष्य में मुंबई के आंबीवली में बंजारा समाज की ओर से 24 फरवरी को भव्य शोभायात्रा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद कपिल पाटिल के हाथों किया जाएगा. वहीं लोकनिर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे, नागरी आपूर्ति ग्राहक संरक्षण मंत्री रविंद्र चव्हाण, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक नरेंद्र पवार, विधायक निलय नाईक, पोहरादेवी निवासी महंत जितेंद्र महाराज, राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम जाधव, उपाध्यक्ष मदन जाधव, सरचिटनीस अनिल पवार, कांतिलाल नाईक, चरणदास पवार, जिनकर राठोड, डॉ. कैलास पवार, डॉ. गणेश राठोड, दलित मित्र मोरसिंग राठोड मित्र, रमेश पवार, आश्विनी राठोड, गोविंद राठोड, सुधीर राठोड की विशेष उपस्थिति रहेगी.
इसके साथ ही प्रकाश मुथा, गोपालराव लांडगे, विनीता राने, उपेक्षा भोईर, सुनंदा कोट, शीतल गायकवाड एंड. हर्षाली थविल, दयाशंकर शेट्टी, गोरख जाधव, राहुल कोट, विजय काटकर, माया कटारीया, सुरेश सोनार, अंकुश जोगदंड, सुभाष पाटिल, अर्जुन पाटिल, श्रीराम तरे आदि सम्मेलन में उपस्थितों का मार्गदर्शन करेंगे. सुबह 9 बजे लहुजी नगर में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित होगा. दोपहर को महामानवों की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शाम 5 बजे बंजारा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. समारोह की सफलता के लिए जंबो उत्सव समिति का गठन किया गया है.