पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना चाहिए या नहीं? इस पर हमें कोई राय देने या सोच-विचार करने की जरूरत नहीं. इसका फैसला सरकार को करना चाहिए, वह जो भी फैसला करेगी हम उसके साथ हैं. यह राय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने किया.
सिंहगढ़ इन्स्टिट्यूट द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण कपिल देव के हाथों किया गया. उनके आने से उत्साहित छात्रों के साथ उन्होंने संवाद साधा और उनके हर सवालों के जवाब दिए. हालांकि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने संबन्धी सवाल का जवाब देने के दौरान वे रक्षात्मक नजर आए व फैसला सरकार पर छोड़ दिया. इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ,संस्था की संस्थापक सचिव डॉ .सुनंदा नवले, जी.के.सहानी आदि उपस्थित थे. छात्रों ने कपिल देव से सवाल पूछा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जब पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है, तब क्या भारतीय टीम को उसके साथ विश्व कप में मैच खेलना चाहिए? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जाना चाहिए या नहीं? इस पर हमें कुछ सोचने की जरूरत नहीं. उसका फैसला सरकार पर छोड़ देना चाहिए. हमें सरकार के फैसले का साथ देना चाहिए.