नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). भारत के विंग कमांडर अभिनंदन 60 घंटे बाद अपने वतन वापस आ गए हैं.
बता दें कि अभिनंदन भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए अभिनंदन सीमा पार कर गए थे. उसी दौरान उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वो पाकिस्तान में जा गिरे. कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया था कि आज विंग कमांडर को रिहा किया जाएगा.
अभिनंदन को वायुसेना की एक टीम ने अटारी से रिसीव किया. विंग कमांडर के स्वागत में अटारी जॉइंट चेक पोस्ट(जेसीपी) पर लाखों लोग तिरंगा लिए इकट्ठे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अटारी लाने से पहले अभिनंदन को जिनेवा कन्वेंशन के नियमों के तहत रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की इंटरनेशनल समिति को सौंपा गया. यहां ICRC अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया गया. सोसाइटी जांच करेगी कि अभिनंदन को किसी तरह की शारीरिक चोट तो नहीं लगी है. साथ ही ये भी चेक किया जाएगा कि उन्हें कोई ड्रग्स तो दिया गया. इसके बाद उनसे कुछ सवाल भी पूछे गए. जांच के दौरान पाया गया कि उन्हें शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है तो वे जिनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.
अभिनंदन की जांच के बाद ICRC ने उन्हें भारत को सौंप दिया. इसके बाद भारतीय वायु सेना की मेडिकल टीम उनका मेडिकल टेस्ट करेगी. उसके बाद विंग कमांडर से बातचीत होगी. इसमें इंटेलिजेंस भी उनसे बात करेगी. उनसे सवाल पूछे जाएंगे कि उनके साथ क्या हुआ, कैसे हुआ और पाकिस्तान ने उन्हें किसी तरह से प्रताड़ित तो नहीं किया. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी.