हैदराबाद (तेज समाचार डेस्क). अपने ही देश में T-20 के दोनों मैच हारने के बाद शनिवार से शुरू हुई पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच भातर ने ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से जीत लिया है. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रन का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने इसे 48.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया एडिलेड और मेलबर्न में हराया था. इस जीत में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने अहम योगदान दिया. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन अर्धशतक लगाए थे. धोनी 72 गेंद पर 59 रन और केदार 87 गेंद पर 81 रन बनाकर नाबाद रहे. केदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने 2011 में इंग्लैंड और 2014 में श्रीलंका को हराया था. इस मैदान पर विकेट के लिहाज से किसी टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने श्रीलंका को 2014 में 6 विकेट से हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. उस समय टीम के पास 35 गेंद शेष थे. वहीं, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पास 10 गेंद शेष रहे.