नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर जारी कथित किसान आंदोलन के 68 दिन पूरे हो चुके हैं. अब इस पूरे आंदोलन का केंद्र गाजीपुर बॉर्डर बन गया है, जिसके चलते दिल्ली पुलिस यहां पहुंचने वाले मार्ग बंद करती जा रही है.
वहीं भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को निर्देश दिया है कि वह तत्काल प्रभाव से उन 250 ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करे जो 30 जनवरी के दिन ‘मोदी प्लानिंग जीनोसाइड’ नाम से हैशटैग चलाकर भड़काऊ और गलत ट्वीट्स कर रहे थे. जिसके बाद ट्विटर ने इन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है.
26 जनवरी की किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद सरकार ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सर्विस बंद कर दी थी. अब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने ट्विटर को 250 अकाउंट ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. इन अकाउंट्स से मोदी किसानों का नरसंहार करने की प्लानिंग कर रहे हैं हैशटेग के साथ ट्वीट किए जा रहे थे. साथ ही ये 30 जनवरी को ये अकाउंट झूठे, उकसाने और डराने वाले ट्वीट कर रहे थे. किसान नेताओं का कहना है कि इनमें संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा कई किसान नेताओं के ट्विटर अकाउंट्स शामिल हैं.