नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). एक बार फिर अरविंद केजरीवाल का झूठ देश के सामने आ गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बदनाम करनेवाले अरविंद केजरीवाल की एक और चाल नाकामयाब हो गई. गत दिनों शाहीनबाग में हवा में गोली चलानेवाला कपिल गुज्जर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता निकला. उसके मोबाइल में मिली तस्वीरों से यह बात साबित होती है. इसके अलावा उसने स्वयं इस बात को स्वीकार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाहीन बाग में एक फरवरी को हवाई फायर करने वाले कपिल गुज्जर ने सालभर पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. पुलिस ने बताया कि कपिल के मोबाइल से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है. कपिल खुद भी यह स्वीकार कर चुका है कि सालभर पहले उसने और उसके पिता ने आप की सदस्यता ली थी.
– क्राइम ब्रांच को मोबाइल में मिली तस्वीरें
क्राइम ब्रांच को जो तस्वीरें कपिल के फोन से मिली हैं, इनमें वह आतिशी मार्लेना और संजय सिंह जैसे नेताओं के साथ दिखाई पड़ रहा है. पुलिस ने कपिल को दो दिन की रिमांड पर लिया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री के ओहदे पर हैं. ऐसे में चुनाव से कुछ दिन पहले ही कुछ तस्वीरें और साजिशें सामने आती हैं. मतदान में 3-4 दिन बचे हैं. भाजपा जितनी गंदी राजनीति कर सकती है, कर रही है. किसी के साथ तस्वीर होने के क्या मायने हैं? शाहीन बाग में फायरिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर सवाल उठाया था. केजरीवाल ने कहा था- शाहजी, आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का? दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं. कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चुनाव आते-जाते रहेंगे. दिल्ली के लोगों की खातिर, कृपया कानून -व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए.
– शनिवार को हवाई फायर किया था कपिल ने
बीते शनिवार शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान कपिल गुज्जर ने हवाई फायरिंग की थी. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. कपिल ने फायरिंग के बाद कहा था कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी. कपिल नोएडा के पास दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है. इससे पहले सीएए के खिलाफ रैली से पहले एक युवक ने फायरिंग की थी. इस युवक का फेसबुक प्रोफाइल में नाम रामभक्त गोपाल बताया गया. गोलीबारी में एक छात्र घायल भी हुआ था. घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे.