नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों की सजा माफ होगी। ऐसे कैदी जो 14 से 20 साल की सजा काट चुके है, उन कैदियों को रिहा किया जाएगा। रिहा किये जाने वाले कैदियों की सूची में पांच महिला कैदी भी शामिल हैं। उन्होने कहा कि “सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर की जेलों से 339 बंदियों की शेष सजा को माफ कर उन्हें रिहा करने का फैसला किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि रिहा होने वाले बंदी अब अपराध से दूर रहकर समाज सेवा और जन कल्याण के कार्यों में योगदान देंगे।”
स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी भोपाल से 36 और इंदौर से 28 कैदी रिहा होंगे, इसी के साथ प्रदेशभर की अलग अलग जेलों के कैदियों को रिहा किया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों से अपील की है कि रिहा होन के बाद वे फिर अपराध की दुनिया में न जाएं और समाज की भलाई के लिए काम करें। उन्होने कहा कि रिहाई के बाद सामान्य जीवन में लौटने की कोशिश करें और मेहनत करके आजीविका कमाएं। इसी के साथ समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए सामाजिक सद्कार्यों से भी जुड़ें। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अच्छे आचरण के कारण जिन कैदियों को जल्दी रिहा किया जा रहा है, उनसे उम्मीद है कि वे जेल से बाहर आकर भी अपने आचरण और व्यवहार से समाज में फिर अपना स्थान बनाएंगे।