पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना महामारी के संकटकाल में सबसे आगे रहकर महामारी की रोकथाम में जुटे पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस महकमे में तब खलबली मच गई, जब पुणे में येरवडा स्थित अस्थायी जेल से दो आरोपी फरार हो गए. दोनों आरोपी जेल के बाथरूम की खिड़की तोड़कर दो कैदी शनिवार की सुबह फरार हो गए हैं. इन दोनों के फरार होने की शिकायत जेल प्रशासन ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई. बहरहाल पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शाम तक एक आरोपी को धरदबोचने में सफलता पायी है.
– कुछ पहले भी भाग गया था आकाश पवार
पुलिस के मुताबिक जेल से भागे आरोपियों के नाम हर्षद हनीफ सैयद और आकाश बाबूराव पवार है. ये दोनों क्रमवार पिंपरी चिंचवड़ में कासारवाड़ी और वाकड के रहवासी हैं. इनमें से आकाश पवार तो चंद दिनों पहले जब वाकड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए वाईसीएम हॉस्पिटल में लाये जाने पर भी पुलिस की हिरासत से भाग निकला था. हालांकि बाद में उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने भोसरी से धरदबोचा और पिंपरी पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. अब आकाश और उसके साथ हर्षल सैयद नामक आरोपी दोनों येरवडा जेल से भाग निकले हैं.
– अस्थाई जेल में थे दोनोंं कैदी
पुलिस के मुताबिक कोरोना की वजह से येरवड़ा जेल में कैदियों को सामाजिक दूरी रखते हुए रखे जाने के लिए अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसी अस्थायी जेल के बाथरूम की खिड़की तोड़कर हर्षद और आकाश शनिवार की सुबह फरार हो गए. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और डकैती जैसे मामले दर्ज हैं. जेल प्रशासन ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन में दोनों के फरार होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है. इस बीच पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शाम तक हर्षद को पकड़ने में कामयाबी पायी है.