पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे रेल मंडल द्वारा देश के अनेक क्षेत्रों में विभिन्न तरह की वस्तुओं आदि का परिवहन लगातार किया जाता है. जिसमें शक्कर, ऑयल प्रोडक्ट आदि शामिल हैं. इसी कड़ी में मंडल द्वारा कारों का परिवहन भी उत्तर भारत की ओर किया जाता रहा है. लेकिन पुणे रेल मंडल ने चिंचवड़ से दक्षिण भारत के लिए पहली बार लंबे अंतराल के बाद कारों का लदान सुनिश्चित किया है. यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
– एर्नाकुलम भेजी गई 125 कारों की पहली खेप
मनोज झंवर ने बताया कि रेलवे के शीघ्र परिवहन, किफायती दरों, सुरक्षित परिचालन आदि विशेषताओं को देखते हुए ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने इस दिशा में विशेष रुचि दिखाते हुए अपने उत्पाद को एर्नाकुलम के लिए रेलों के माध्यम से भेजने का विकल्प चुना है. जिसके जरिए दक्षिण भारत की पहली खेप में 125 कारें पुणे रेल मंडल से लदान करके एर्नाकुलम भेजी गई हैं. मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा के सक्रिय प्रयासों से बेहतर मार्केटिंग के जरिए ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से रेल के माध्यम से कारें भेजने करने का उपक्रम हाथ में लिया गया है. इस श्रृंखला के अंतर्गत भविष्य में कारों की खेप आगे भी दक्षिण भारत को इसी प्रक्रिया के तहत भेजी जाएंगी.