दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि).इन दिनों रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट के अलावा कई जगहों पर फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट्स अवेलेबल होते हैं. इन्हें यूज करके आप डेटा तो बचा सकते हैं, लेकिन यह उतना सिक्योर नहीं, जितना आपका होम नेटवर्क होता है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी बातें जिन्हें पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट करने पर ध्यान में रखनी चाहिए.
सेमी वाई-फाई कनेक्शन का ही यूज करें:
अगर आप पब्लिक वाई-फाई का यूज करना चाहते हैं तो कोशिश करें की ऐसे कनेक्शन से कनेक्ट करें जो सेमी वाई-फाई हो. यानी की ऐसा कनेक्शन जिसको कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड डालना पड़ता है. ऐसे वाई-फाई लाउंज, कॉफी शॉप, एयरपोर्ट जैसी जगहों पर होतें हैं.
फाइल शेयरिंग को ऑफ कर दें:
अगर आप किसी पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट हो रहें है तो ध्यान रहे कि आप अपने कंप्यूटर में फाइल शेयरिंग को ऑफ कर दें. साथ ही जिन एप्लिकेशंस की जरूरत हैं सिर्फ उन्हीं को ऑन रखे, बाकियों को वाई-फाई से एनेबल ना करें.
HTTP है या नहीं:
आप जिस वेबपेज पर जाएं वह HTTP एन्क्रिप्टेड होना चाहिए. इसे आप URL में देख सकते हैं. आपको URL (HTTPS) हरे रंग में दिखेगा और उसके आगे एक ताले की इमेज बनी नजर आएगी. अगर ऐसा नहीं है तो समझ लीजिए कि ये सिक्योर नेटवर्क नहीं है.
वाई-फाई ऑन ना रखें:
जब आप वाईफाई का इस्तेमाल ना कर रहे हों तो इसके ऑप्शन को ऑफ रखें.
एंटीवायरस(Antivirus):
आप अपने फोन या लैपटॉप में एंटीवायरस को अपडेटेड रखिए और अपने सिस्टम को लगातार स्कैन करते रहें. एंटीवायरस आपके डिवाइस को कई तरह के मालवेयर या फिर खराब नेटवर्क, वेबसाइट, स्पैम फाइल्स से बचाता है और हैक होने का खतरा भी कम करता है.
किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन ना करें:
पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते समय ऑनलाइन शॉपिंग ना करें. सिर्फ यही नहीं पैसो के ट्रांजैंक्शन सहित बैंक से जुड़ा कोई काम ना करें.
लॉगआउट करना ना भूलें:
पब्लिक वाईफाई को यूज करते हुए लॉग इन करते हैं तो काम के खत्म होते ही इसे लॉगआउट करना ना भूलें. इस ऑन छोड़ देने पर आपकी फोन या लैपटॉप में मौजूद जानकारियों की सिक्योरिटी कम हो सकती ह