नई दिल्ली ( तेज़ समाचार इंटरनेशनल डेस्क ):ब्रिटेन ने पहली सिख महिला सांसद प्रीत कौर को चुन लिया है। हाउस ऑफ कॉमंस में पहुंचने वाली वह पहली ब्रिटिश सिख महिला बन गईं हैं.भारतीय मूल की प्रीत कौर गिल बर्मिंघम से चुनाव जीत गई हैं.
प्रीत कौर गिल लेबर पार्टी से ताल्लु्क रखती हैं और बर्मिंघम एजबेस्ट न सीट से उन्हों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6,917 वोटों से हराया. चुनाव जीतने के बाद उन्होंटने कहा, ”मुझे इस बात की खुशी है कि एजबेस्टकन से सांसद बनने का मौका मिला क्यों कि मेरा यहां जन्मन और परवरिश हुई है”