नई दिल्ली ( तेज़ समाचार डेस्क):भारतीय सेना को आतंकियो से निपटने के लिए टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान मिल रहा हे.ऐसी ही एक नयी टेक्नोलॉजी सेना को और मजबूत बना रही हे.आधुनिक हथियारों के बिना कोई भी सेना विपरीत परिस्थितियों में आगे नहीं बढ़ सकती. आतंकवादियों को मार गिराने और सटीकता से काम करने के लिए भारतीय सेना ने अब दीवारों के अंदर देखने में सक्षम राडार को इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है. सेना के मुताबिक यह तकनीक न सिर्फ कश्मीर में बल्कि पूर्वोत्तर में फैले उग्रवादियों से लड़ने में भी मदद करेगी.
कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी और उसके साथियों से लड़ने में इसी राडार का इस्तेमाल किया था. जानकारी के मुताबिक यह तकनीक मनुष्य के शरीर से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों में छोटे बदलावों को भी भांप लेती है सांस लेने पर होने वाले बदलाव भी इस पर साफ देखे जा सकते हैं. राडार पर उभरने वाले संकेत सेना को छुपे हुए आतंकवादियों की जगह और उनकी गतिविधियों का तुरंत पता बताने में सक्षम हैं.