पुणे (तेज समाचार डेस्क): अब तक म्युकरमाइसिस (ब्लैक फंगस ) की चपेट में 574 लोग आ चुके है। इनमें से 25 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है. देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और इसी बीच म्युकरमाइसिस (ब्लैक फंगस ) बीमारी का खतरा बढ़ गया है। देश में 8 हज़ार से अधिक म्युकरमाइसिस (ब्लैक फंगस ) के मरीज है। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक व हरियाणा में सबसे अधिक मरीज है।
महाराष्ट्र में म्युकरमाइसिस (ब्लैक फंगस ) के दो हज़ार से अधिक मरीज है। इन मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक अम्फोटेरेसिन-बी दवा की सप्लाई केंद्रों ने बढ़ा दी है। सोमवार को केंद्रों ने 19 हज़ार 420 वायल्स विभिन्न राज्यों को सप्लाई की है. इनमें से महाराष्ट्र को 4 हज़ार 60 वायल्स मिले है।