बड़वानी(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): मप्र में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें कम नही हो रही हैं। ताज़ा घटना में 8 साल की मासूम बड़वानी में गैंगरेप का शिकार हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले के राजपुर में 8 वर्षीय मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म की यह वारदात दो नाबालिग युवकों द्वारा की गई।

पकड़े गए दोनों नाबालिक
पुलिस ने इन दोनो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। घटनाक्रम के मुताबिक गत शनिवार देर रात दोनों आरोपी बालिका को उसके घर से उठाकर खेत में ले गए थे, वहीं इन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और खेत मे ही उसे छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद एफएसएल की टीम खेत में पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ कर रही है।


