पुणे (तेज समाचार डेस्क). सातारा जिले के वाठार में पुणे-कोल्हापुर पैसेंजर का इंजन रविवार को पटरी से उतर गया. इस कारण पुणे-मिरज मार्ग पर रेल सेवा बाधित हुई. ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई. बताया जाता है कि पटरी से उतरने के बाद ट्रेन करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई और फिर इंजन रुक गया. जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
दुर्घटना के कारण पुणे से जानेवाली गाड़ियो को लोणीकंद स्थान पर तथा पुणे की ओर आनेवाली महाराष्ट्र एक्स्प्रेस कराड में तथा अन्य गाड़ियों को मिरज स्थानक पर रोका गया. देर रात तक इंजन को पटरी पर रखने और पटरी की मरम्मत का काम जारी रहा. इसके बाद रेल यातायात सुचारू किया गया.

