पुणे (तेज समाचार डेस्क). पिंपरी चिंचवडी शहर के भोसरी इलाके में एक बिल्डिंग के फ्लैट में सांप घुसने की घटना घटी. यह सांप पहले मंजिला में रहनेवाले शख्स के घर में घुस गया और एसी में छुपकर बैठा था. सर्पमित्र की मदद से इस सांप को बाहर निकाला गया. घर में सांप घुसने की खबर से बिल्डिंग में काफी हंगामा मच गया था. नागरिकों में यह दहशत फैल गई कि बिल्डिंग में रहने के बावजूद सांप घर में घुस सकते हैं.
इस बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार भोसरी के एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में सांप घुस गया था. सोसायटी के पास आर्मी का खुला एरिया है. यहां काफी झाड़ी और पेड़-पौधे हैं. सुबह 10 बजे के करीब कुछ नागरिकों ने देखा कि एक बिल्डिंग की दीवार पर सांप चल रहा है. ड्रेनेज पाइप लाइन के जरिए सांप पहले मंजिला में रहनेवाले राजेंद्र शिंदे के घर में घुस गया.
बिल्डिंग में रहनेवाले निवासियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी शिंदे परिवार को दी. शिंदे परिवार ने घर की काफी तलाशी ली और उन्होंने अनुमान लगाया कि सांप एसी में छुपा हुआ हो सकता है. सांप निकालने के लिए सर्पमित्र को बुलाया गया. सर्पमित्र ने एसी टटोलकर देखा तो उसमें सांप की पूंछ नजर आयी, सांप की पूंछ पकड़कर धीरे-धीरे सांप को बाहर निकाला गया.
नागरिकों ने बताया कि बाल्कनी के पास की जगह से सांप एसी के पाइप से घुसते हुए एसी के अंदर चल गया था. इस बात की जानकारी नागरिकों ने शिंदे परिवार को दी. शिंदे परिवार ने बिना देरी किए सांप पकड़नेवाले को बुलाया. फ्लैट से जिस सांप को पकड़ा, वह जहरीला नहीं था. सांप को दूर जंगलों में छोड़ दिया गया है.