सातारा (तेज समाचार डेस्क). बुलेट और कार की भीषण टक्कर होने से सड़क दुर्घटना में राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी की मौत होने की घटना घटी है. यह घटना सातारा में पाटण तहसील के मानेगांव की सीमा में कराड-ढेबेवाडी मार्ग पर पुल के पास हुई है. विशाल सुनील मोरे (25) की मौत हो गई है.
विशाल मोरे बुलेट से कराड होते हुए तलमावल की ओर जा रहा थे. इसी दौरान कार कराड की दिशा की ओर जा रही थी. एस कॉर्नर पर कार ने विशाल की बुलेट को टक्कर दे मारी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने से बुलेट का इंजन चकनाचूर हो गया. दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए विशाल को तुरंत कराड स्थित हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बारे में ढेबेवाडी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विशाल मोरे राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी थे, काफी मिलनसार स्वभाव था. उनकी मृत्यु से परिवारजन को काफी गहरा सदमा लगा है.