शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). शिरपुर शहर के करीब वाघाड़ी में स्थित पेट्रो केमिकल कंपनी में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भीषण था कि 10 से 15 किलोमीटर परिसर के गांव इस धमाके से हिल गए. कई घरों की दीवारे और शीशे तक चटक गए. हादसे के बाद वाघाड़ी गांव पूरी तरह से खाली हो चुका है और स्वयं ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए है. इस हादसे में मृतकों के अपुष्ट आंकड़े सामने आ रहे हैं. जबकि 45 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मृतकों को लेकर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है, साथ ही घटना की जांच के भी आदेश दिए है.
– 2 वर्ष के बच्चे का शव मिला
इस बीच विस्फोट स्थल से एक लगभग 2 वर्ष के बच्चे का शव भी निकाले जाने की जानकारी मिली है.सरकारी अस्पताल में स्थिति का सामना करने के लिए व्यापक व्यवस्था ना होने के कारण ज़ख्मी लोगों को स्थानीय अस्पताल, धुलिया यान जलगाँव के अस्पताल में भी ले जया जा रहा था. फैक्ट्री में बच्चों का होना एक गंभीर विषय बनता जा रहा है. हालाँकि प्रशासन द्वारा बच्चों से जुड़ा मामला ढकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि तीन से अधिक बच्चों के मरने का अनुमान है.
– यातायात रोका गया
सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री के पास से ही गुजरनेवाले हाइवे को 10 किलोमीटर तक बंद कर दिया गया है. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने को कहा गया है. घटना के तुरंत बाद से घटना स्थल वाघाड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर शहादा चौराहे से ही पुलिस ने मार्ग प्रतिबंधित कर दिया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब तक 20 लोगों की मृत्यु होने का अनुमान बताया जा रहा है. लेकिन जानकारों का कहना है कि पेट्रो केमिकल कंपनी में शिफ्ट के दौरान 100 कर्मचारी कार्य कर रहे थे. एक अनुमान के अनुसार मरने वालों का आँकड़ा अधिक होना चाहिए.
– एसडीआरएफ की टीमें पहुंची
आपत्ति व्यवस्थापन के लिए नासिक से एस डी आर एफ की तीन बड़ी गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुँचकर आपात व्यवस्थापन प्रारंभ प्रारंभ कर दिया है. घटना लिखे जाने तक केमिकल फैक्ट्री से विषैला धुँआ लगातार निकल रहा था. आग बुझाने के लिए दोन्दैचा, अमालनेर , धुलिया, शहादा आदि स्थानो से दमकल गाड़ियों ने पहुँचकर आग बुझाने वा स्थिति को नियंत्रण में लाने का कार्य प्रारंभ किया.

