पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे रेल मंडल की ओएचई विंग की महिला रेल कर्मचारियों की टीम ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल प्रस्तुत करते हुए तलेगांव स्टेशन क्षेत्र में ओवर हेड बिजली के तारों का व्यापक मेंटेनेंस कार्य किया. इस महिला टीम ने टावर वैगन का उपयोग करते हुए मेन लाइन, टर्न आउट एवं केन्टीलीवर आदि उपकरणों का वार्षिक मेंटेनेंस कार्य भी किया. इस दौरान इन कर्मियों ने सुरक्षा के सभी उपायों के साथ हेलमेट, हैण्ड ग्लव्स तथा सेफ्टी बेल्ट पहनकर बिना देरी किए निश्चित समय में सफलतापूर्वक कार्य सम्पन्न किया है. इससे यह कहा जा सकता है, कि महिलाएं जोखिम भरे तकनीकी कार्य भी उत्साह ,उमंग एवं उच्च मनोबल से करने में सक्षम है.
इस टीम में आरती, संगीता, आयशा, रुपाली गायकवाड, सुनंदा, ज्योति, रोहिणी, लतिका तथा रुपाली नाइकनवरे शामिल थी.