पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे रेल मंडल पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ संगम पार्क स्थित रेल आवास परिसर में संपन्न हुई, जिसमें सभी आयु वर्ग की महिला रेल अधिकरियों, कर्मचारियों तथा परिवारजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारम्भ किया. जोश और उमंग से भरे इस आयोजन में उपस्थित जनसमुदाय ने प्रतिभागियों का ख़ूब उत्साहवर्धन किया. इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलम चंद्रा, सहर्ष बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा महिलाएं उपस्थित थी. इस प्रतियोगिता में मनीषा सालुंखे ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि सुषमा नवलाखे एवं साधना किणीकर ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
एक अन्य कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित विषय पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि घोलप ने व्याख्यान दिया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला रेल कर्मचारी उपस्थित रही. इन कार्यक्रमों का संयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. तुशाबा शिंदे ने किया.