औरंगाबाद (तेज समाचार प्रतिनिधि). कोरोना की दहशत के चलते शहर में गत छह दिन से जारी कफ्र्यू के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. कई स्थानों पर पुलिस द्वारा हुडदंग मचानेवाले युवकों की जमकर पिटाई करने के बाद आम नागरिक भी घर के बाहर खरीददारी के लिए निकलने से डर रहा है. संकट की इस घडी में शहर के नागरिकों को एक फोन पर घर पर ना मुनाफा ना नुकसान पर सब्जियां पहुंचाने का उपक्रम शिवसेना के पूर्व विधानसभा संगठक तथा नगरसेवक राजू वैद्य ने शुरु किया है.
– न नफा, न नुकसान की तर्ज पर उपक्रम
उन्होंने बताया कि सारी सब्जियां किफायती दाम में किसानों से खरीदकर लोगों से बिना मुनाफा कमाएं बेची जा रही है. इसके अलावा मेडि़कल, जरुरी सेवा के लिए राजू वैद्य ने तीन लोगों की टीम बनायी है. उन्होंने शहरवासियों से आवाहान किया कि वे उनके टीम के अखिल शेख के 8657777277, संदिप पाथरुड के 8087273050 तथा शकील शेख के 8788315831 इन मोबाइल क्रमांक कर सुविधा का लाभ ले. अंत में वैद्य ने बताया कि शहर नागरिकों ने उन लोगों से संपर्क करने पर किसी क्षेत्र के नागरिकों को सब्जियां व जरुरी मदद मुहैय्या करायी जाएगी. इस सुविधा का शहर वासी लाभ लेने का आवाहान नगरसेवक राजू वैद्य ने किया.