• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

वह चिढ़ाती थी, इसलिए नाबालिग ने कर दी पत्थर से किशोरी की हत्या

Tez Samachar by Tez Samachar
July 31, 2020
in Featured, पुणे, प्रदेश
0
वह चिढ़ाती थी, इसलिए नाबालिग ने कर दी पत्थर से किशोरी की हत्या
पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे और पिंपरी चिंचवड़ से सटे चाकण इलाके में एक 17 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या की गुत्थी को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने सुलझा लिया है. गत सप्ताह शुक्रवार को उजागर हुई इस हत्या को किशोरी के रिश्तेदार रहे एक किशोर उम्र के लड़के ने अंजाम दिए जाने का खुलासा हुआ है. वह भारुड में महिला का रोल निभाता था, इस बात को लेकर किशोरी हमेशा उसे चिढ़ाती थी. इसी से नाराज होकर उसने उसकी निर्ममता से हत्या कर दी. इसके लिए उसने साउथ की मशहूर फिल्म कंचना के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर आधारित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया के एपिसोड देखे औऱ किशोरी के हत्या की साजिश रची, ऐसा पुलिस की जांच में सामने आया है.
– झाड़ियों में नग्नावस्था में मिली थी लाश
गत सप्ताह शुक्रवार को चाकण में आसखेड़ गांव के बाहरी इलाके में 17 वर्षीय एक लड़की का झाड़ी में नग्न अवस्था में शव मिला था. इसके बाद पूरे जिले में खलबली मच गई. विधान परिषद में विपक्षी दल के नेता प्रवीण दरेकर ने इस हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. इस संबंध में चाकण पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
– सामाना खरीदने बाजार गई थी लड़की, लेकिन लौटी नहीं
चाकण पुलिस के अनुसार, हत्या की वारदात वाले दिन, किशोरी नागपंचमी त्योहार के लिए सामान खरीदने के लिए पास के बाजार में अकेले गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी, उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. इसके बाद पास की झाड़ियों में नग्नावस्था में उसकी लाश मिली. कुछ साल पहले छेड़छाड़ की शिकायत करने की वजह से किशोरी और उसके घरवालों का पड़ोस के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की गई, गांव के स्तर पर यह मामला सुलझा लिया गया था. किशोरी के परिजनों ने पड़ोस के लोगों पर संदेह जताया, पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया. मगर कोई सफलता नहीं मिल सकी.
– भारूड में लड़की का किरदार करता था आरोपी
इस वारदात को सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम न था. हालांकि पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार कर किशोरी के रिश्तेदार रहे एक किशोर उम्र के लड़के को इस मामले में हिरासत में लेकर इस वारदात को सुलझा लिया. पुलिस के अनुसार हत्या करने वाला युवक गांव में भारुड (नाटक) कार्यक्रम में महिला का अभिनय किया करता था. इस पर से किशोरी हमेशा उसे चिढ़ाती थी. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को सूचित किया कि वह दोपहर को मिट्टी के बर्तनों को सौंपने के बाद घर गया था. उसने दुकान पर खरीदी गई हर वस्तु के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिससे पुलिस के बीच संदेह पैदा हुआ. इससे पहले, उन्होंने कहा था कि वह बर्तन बाहर से ले गए थे. हालांकि, बाद में उसने अपराध की बात कबूल कर ली थी. दूसरी जांच के बाद उसने जो जानकारी दी उसमें विसंगति थी. मृतक नाबालिग आरोपी को यह कहकर परेशान कर रहा थी तुम एक महिला की तरह क्या कर रहे हो, तुम किस तरह हंस रहे हो? इस पर आरोपी नाराज और गुस्से में था. उसका गुस्सा उसके मन में था. इसलिए उसने उसे मारने का फैसला किया.
– हत्या के  दिन बार-बार फोन करता रहा आरोपी 
उन्हें दक्षिणी फिल्म कंचना एपिसोड एक और दो, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया सहित अश्लील वीडियो देखने की आदत थी. इससे उसने उसे खत्म करने की योजना बनाई. हत्या के दिन आरोपी बार-बार मृतक से फोन पर बात कर रहा था. वह इस पर कड़ी नजर रखता था कि वह कहां से आई है और कहां पहुंची है. हत्या के दिन आरोपी बार-बार मृतक से फोन पर बात कर रहा था. वह इस पर कड़ी नजर रखता था कि वह कहां से आई है और कहां पहुंची है. आरोपी दूसरी सड़क से उसकी पहले से तय की गई सड़क पर आया उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर फेंककर उसकी हत्या कर दी. आरोपी उसके शव को अपने कंधों पर उठाकर नहर में ले गया. उसने अपने कपड़े उतार दिए और उन्हें एक पेड़ के नीचे छिपा दिया. घर वापस आया, स्नान किया और सबूत नष्ट कर दिए.
– लड़की को तलाशने का नाटक करता रहा आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने तलाशी अभियान में हिस्सा लेकर लड़की की तलाश करने का नाटक भी किया था. हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस के सहायक निरीक्षक विक्रम गायकवाड़ और पुलिस उपनिरीक्षक विजय जगदाले की एक टीम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश धस ने कडी मेहनत की.
Previous Post

बेकारी के कारण भूखो मरने की नौबत, लोक कलाकारों ने सरकार मांगी इच्छा मृत्यु

Next Post

फंड के अभाव से कई सिंचाई योजनाएं ठप – गिरीश महाजन

Next Post
फंड के अभाव से कई सिंचाई योजनाएं ठप – गिरीश महाजन

फंड के अभाव से कई सिंचाई योजनाएं ठप - गिरीश महाजन

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.