पुणे (तेज समाचार डेस्क). सेनाध्यक्ष, जनरल एम एम नरवणे ने आज पुणे स्थित मुख्यालय दक्षिणी कमान का दौरा किया । जनरल एम एम नरवणे को दक्षिणी कमान के आर्मी कमाण्डर ले जनरल सी पी महान्ती द्वारा विभिन्न ऑपरेशनल और प्रशिक्षण संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी गई ।
सेनाध्यक्ष को दक्षिणी कमान के ट्रुपों द्वारा प्रायद्वीपीय भारत में इस वर्ष विविध मानवीय सहायता तथा आपदा राहत कार्यों के बारे में अद्यतन जानकारी दी गई, विशेष रुप से सिविल प्रशासन को कोविड-19 तथा बाढ़ में प्रदान की गई सहायता ।
वर्तमान कोविड-19 महामारी के बावजूद भी युद्ध के लिए उच्च कोटि की तैयारी तथा प्रशिक्षण कायम रखने के लिए जनरल एम एम नरवणे ने दक्षिणी कमान की सराहना की। उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों और कल्याणकारी कार्यों की भी प्रशंसा की । उन्होंने कोविड-19 महामारी की चुन्नौती को काबू करने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों के रुप में सेना की प्रतिबद्धता को दोहराया ।
जनरल एम एम नरवणे ने पुणे सैन्य स्टेशन में नए कमान अस्पताल का उद्घाटन किया । यह एक बहु-विशेष, विशाल अस्पताल है, जिसका उद्देश्य संग्रामिक क्षेत्रों में तैनात सैन्य दलों व सशस्त्र सेनाओं के भूत-पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है ।